सिमडेगा, मई 6 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जिला भू-अर्जन कार्यालय की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान जिले में विभिन्न परियोजनाओं के अंतर्गत चल रही सड़क चौड़ीकरण योजनाओं की समीक्षा की गई। डीसी ने प्रत्येक परियोजना की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली और भूमि अधिग्रहण की स्थिति, मुआवजा वितरण, लंबित मामलों एवं अद्यतन स्थिति पर अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कोलेबिरा -बानो- मनोहरपुर सड़क चौड़ीकरण, कोचेडेगा-रामरेखा, बीरू -तामडा़-रामरेखा, ठेठईटांगर -बोलबा -केरसेई-किनकेल, खुंटीटोली- तामड़ा- पालकोट सहित अन्य सड़क चौड़ीकरण की समीक्षा किया गया। उन्होंने अधिकारियों को प्रभावित लोगों को नियमानुसार मुआवजा राशि शीघ्र भुगतान करने का निर्देश दिया। मौके पर जिला स्तरीय कई अधिकारी उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्...