अल्मोड़ा, अगस्त 11 -- चौखुटिया। ग्राम पंचायत माडकुबाखाल के केदार तोक में सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। रविवार को एक बीमार बुजुर्ग को डोली पर लाना पड़ा। दो किलोमीटर तक डोली के सहारे बुजुर्ग गांव पहुंचे। चौखुटिया में जयरामबाखल क्षेत्र के मडकुबाखल ग्राम पंचायत के कई राजस्व गांवों में सड़क की सुविधा उपलब्ध नहीं है। केदार तोक में सड़क की सुविधा नहीं होने से इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। किसी व्यक्ति के बीमार होने पर उसे अस्पताल पहुंचाना भी ग्रामीणों के लिए मुश्किल हो जाता है। स्थानीय निवासी गोपाल रावत ने बताया कि केदार तोक के बुजुर्ग 66 वर्षीय नारायण सिंह हार्ट के मरीज हैं। डॉक्टरों की सलाह पर परिजन उन्हें घर लेकर आए, लेकिन सड़क नहीं होने से उनका गांव पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लोगो...