बहराइच, मई 23 -- बाबागंज, संवाददाता। ब्लाक नवाबगंज के बनकुरी गांव जाने वाली सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। वर्षों से इसे बनाए जाने की मांग के बाद तीन महीने पहले सड़क खोद दी गई। उसके बाद से ठेकेदार लापता है और सड़क खुदी हुई पड़ी है। शुक्रवार को नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सड़क बनाने की मांग की है। बनकुरी, नौवां गांव, सिजौली, भटपुरवा, मकनपुर, नारायणजोत आदि गांवों की 50 हजार आबादी रोजाना इसी सड़क से होकर अस्पताल, स्कूल, बाजार आदि आदि को आती-जाती है। चार साल से इस डामर सड़क की मरम्मत नहीं हुई है। गांव के मतलू, मोबीन खान, जिमीदार, राजन, शमशुद्दीन, फरमान, लंबरदार खान, अरमान, संजय, रामशरण, शानू, फैयाज, गुलाम नबी, अंसार आदि ग्रामीणों ने बताया कि तीन माह पूर्व मरम्मत के लिए आए श्रमिकों ने सड़क खोद दिया। इसके बाद काम बंद हो गया। बरसात होने से ...