सीतापुर, जुलाई 6 -- इमलिया सुल्तानपुर, संवाददाता। विकास खंड ऐलिया की ग्राम पंचायत बसेती के ग्रामीणों के द्वारा ब्लॉक पर धरना दिया गया। ग्राम पंचायत बसेती में प्रधान के द्वारा सड़क ना बनवाने को लेकर ग्रामीणों के द्वारा नाराज होकर ब्लॉक पर पहुंच कर मेन गेट पर बैठकर नाराजगी व्यक्त करते हुए धरना दिया गया। वहीं, ग्राम सभा में कार्य कराए जाने को लेकर खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार ग्राम पंचायत बसेती में बसेती मुख्य मार्ग रामधर के मकान से वीरेंद्र दीक्षित के मकान तक रास्ते में अक्सर जल भराव हो जाता है।इस दौरान ग्रामीणों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यहीं पर गांव की सरकारी कोटे की दुकान भी है, जिससे लोगों को राशन की दुकान तक आने जाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग...