दरभंगा, जून 17 -- जिला मुख्यालय से महज आधा किलोमीटर दूर लहेरिया टोल के जनकनगर मोहल्ले की हालत बदतर है। करीब एक हजार की आबादी वाले इस मोहल्ले में न सड़क है, न नाली, न ही पेयजल की सुविधा। जज कॉलोनी के पीछे बसे इस मोहल्ले में पंडासराय मुख्य सड़क से एक पगडंडी के जरिए ही पहुंचा जा सकता है। मोहल्ले में बीते 15-18 साल से रहे लोगों का कहना है कि यहां अब तक सड़क का खड़ंजाकरण नहीं हुआ है। जलनिकासी की व्यवस्था के लिए नाला का निर्णाण नहीं कराया गया है। मोहल्ले में निगम के सफाईकर्मी नहीं आते हैं। कचरा उठाने के लिए वाहनों की सुविधा नहीं है। लोग घर का गंदा पानी मुख्य सड़क के किनारे बने नाले तक पहुंचाने के लिए पांच से 10 फीट की दूरी पर पिलर बनाकर प्लास्टिक की पाइप के जरिए पानी बहाते हैं। मोहल्ले के ललिंद्र कुमार सिंह, सुदर्शन दास, अंकित कुमार मंडल, लक्ष्...