कटिहार, जनवरी 9 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र। लखनपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 6 में 15 वी वित्त आयोग योजना के तहत लगभग 10 लाख रुपये की लागत से निर्मित सड़क का उद्घाटन पंचायत की मुखिया श्वेता राय एवं वार्ड सदस्य ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर मुखिया ने बताया कि वार्ड संख्या 6 में अब्दुल कलाम के घर से प्रताप चौधरी के घर तक मिट्टी भराई, ईंट सोलिंग एवं पीसीसी ढलाई का कार्य 10 लाख की लागत से पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि यह सड़क स्थानीय ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग थी, जो अब पूरी हो गई है। वही सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने से स्थानीय ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।मालूम हो कि इस सड़क के निर्माण से स्थानीय ग्रामीणों को खासकर बरसात के समय आवागमन में सुविधा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...