सीवान, सितम्बर 14 -- सिसवन, एक संवाददाता। चैनपुर बाजार में सड़क के निर्माण हो जाने से जल जमाव व कीचड़ से मुक्ति लोगों की मिलने की उम्मीद जगी है। 6 सितंबर को आपके अपने अखबार हिंदुस्तान के बोले सीवान के अभियान के तहत चैनपुर बाजार में जल जमाव व कीचड़ की समस्या पर खबर प्रमुखता से छापी गई थी। जिसका असर हुआ कि चैनपुर पारी मुख्य सड़क के अवशेष भाग के निर्माण के लिए विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने सड़क के निर्माण का शिलान्यास किया। इस सड़क के निर्माण हो जाने से सिसवन - सीवान मुख्य मार्ग से चैनपुर टारी की ओर जाने वाली सड़क पर होने वाले जल जमाव व कीचड़ से लोगों की मुक्ति मिलेगी। डॉक्टर एस एम जाहिद के क्लिनिक के उत्तर से ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाली सड़क का निर्माण कार्य का निर्माण कार्य और नाला निर्माण होने की उम्मीद जगी है। बीपीआरओ मोहम्मद...