कटिहार, सितम्बर 8 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। पूर्व उप मुख्यमंत्री सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत अपने विधायक कोष से कटिहार नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या -02 तेजा टोला, महिपाल नगर में 10लाख 21हजार 03सौ रुपए की लागत से मनीष ठाकुर के घर से आंगनबाड़ी केंद्र होते हुए रामाधीन पंडित के घर तक ढक्कन सहित नवनिर्मित पक्का नाला तथा 10लाख 29हजार 03 सौ रुपए की लागत से रामाधार प्रसाद के घर से जीवछ श्रीवास्तव के घर होते हुए शेखर सिंह के घर तक नवनिर्मित पीसीसी पथ का उद्घाटन विधिवत पूजन एवं शिलापट का अनावरण किया। इस मौके पर पूर्व उप मुख्यमंत्री ने बताया कि निर्माण से पूर्व पथ के जीर्ण-शीर्ण अवस्था में रहने व वर्षा के दिनों में जल जमाव के कारण मुहल्ला वासियों को काफी परेशानी हो रही थी। पथ व पक्का नाला के निर...