लातेहार, दिसम्बर 4 -- लातेहार,संवाददाता। हेरहंज से बारियातू तक 23 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण कार्य 76 करोड़ रुपये की लागत से कराया जा रहा है। दिनेशचंद्र अग्रवाल इंफ्राकॉन प्राइवेट कंपनी लिमिटेड द्वारा पथ प्रमंडल विभाग लातेहार के तहत कराया जा रहा है। उससे हेरहंज मुख्यालय स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय घूरे के बच्चों की परेशानी बढ़ गई है। विद्यालय के ठीक पास खाली जमीन पर निर्माण सामग्री सीमेंट, बालू, गिट्टी का बड़ा स्टॉक कर रखा गया है। वहीं बड़ी मशीनों से मिक्सचर तैयार कर प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर और वाहनों के माध्यम से सामग्री कार्यस्थल तक पहुंचाई जा रही है। लगातार वाहनों की आवाजाही और मशीनों के शोर से स्कूल की पढ़ाई बाधित हो रही है। सबसे बड़ी समस्या उड़ने वाले डस्ट की है, जो कक्षाओं तक पहुंचकर छात्रों के स्वास्थ्य पर प्रभाव डाल रहा है। मध्...