बदायूं, जून 26 -- भारतीय हलधर किसान यूनियन द्वारा सतेती गांव में जारी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन बुधवार को सड़क निर्माण का कार्य शुरू होने पर खत्म हो गया। मंगलवार को एसडीएम रिपुदमन सिंह ने धरना स्थल पर जाकर पदाधिकारियों से वार्ता की थी। साथ ही भाकियू को भरोसा दिलाया है कि जल्द निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा। मगर यूनियन के जिलाध्यक्ष राहुल सोलंकी ने बताया, शाम करीब पांच बजे ग्राम प्रधान द्वारा सड़क निर्माण के लिए जेसीबी मशीन भेज कर कार्य शुरू करा दिया। जिसके बाद यूनियन ने अपना अनिश्चितकालीन धरना खत्म कर दिया। इस मौके पर बिजनेस सोलंकी, विवेक चौहान, नरेश चंद्र, अजीत सिंह गुर्जर, शाहनवाज अल्वी, सुबोध कुमार सिंह, अनूप सिंह राठौर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...