चंदौली, नवम्बर 11 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा कस्बा की भीतरी बाजार की सड़क मरम्मत के लिये कई बार व्यापारियों और किसानों की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया। अधिकारियों ने सड़क मरम्मत कराये जाने को लेकर आश्वासन दिया। बीते दो सप्ताह पूर्व सड़क पर गिट्टी गिराकर छोड़ दिया गया। आवागमन में सुबह शाम पैदल और वाहन से आने जाने वाले राहगीर और ग्रामीणों को समस्या हो रही है। व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो व्यापारी आन्दोलन के लिये सड़क पर उतरेंगे। सकलडीहा कस्बा की भीतरी बाजार की मार्केट सड़क की जर्जर हाल और अतिक्रमण के कारण व्यापारियों का कार्य प्रभावित हो रहा है। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि कई बार सड़क मरम्मत को लेकर व्यापारियों ने किसान नेताओं के साथ धरना प्रदर्शन किया। मौके पर डीसी मनरेगा,एसडीए...