औरंगाबाद, जुलाई 12 -- भारतमाला परियोजना के तहत निर्माणाधीन कोलकाता-वाराणसी ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के तहत सड़क निर्माण शुरू करने के लिए शनिवार को प्रशासन की टीम अंबा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव पहुंची, पर किसानों के विरोध के चलते टीम को बैरंग लौटना पड़ा। जानकारी के अनुसार सीओ व पीएमसी कंपनी के कर्मचारी पुलिस बल के साथ पोकलेन और जेसीबी मशीन लेकर गांव के बधार में पहुंचे। उन्होंने किसानों की जमीन पर निर्माण कार्य शुरू करने की कोशिश की। किसानों ने इसका विरोध किया और प्रशासन को लौटना पड़ा। किसान नेता अरविंद सिंह के नेतृत्व में सोनबरसा, महसू और पांडेय बिगहा के किसानों ने खेत पर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों का कहना था कि जब तक उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिलता, वे किसी भी कीमत पर निर्माण कार्य शुरू नहीं होने देंगे। उन्होंने बताया कि प्रशासन उन जमीनों...