सहरसा, नवम्बर 30 -- सहरसा, नगर संवाददाता । नगर निगम क्षेत्र के कोरलाही स्थित आधे अधूरे मुक्तिधाम तक पहुंच पथ में मिट्टी भराई, सोलिंग एवं पीसीसी ढ़लाई कर सड़क निर्माण करने को स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने बताया कि कोरलाही स्थित मुक्तिधाम तक मुख्य मार्ग से संपर्क पथ ग्रामीण द्वारा मिट्टी भराकर वर्षों पूर्व तैयार की गयी थी। जो अब जीर्णशीर्ण अवस्था में है। मानसून आने के बाद इस सड़क पर शव ले जाने में काफी कठिनाई होती है। जबकि मुक्तिधाम का आठ करोड़ 77 लाख रूपये के लागत से निर्माण कार्य चल रहा है।वह भी पूरी तरह कारगर नहीं है। आक्रोशित लोगों ने मुक्तिधाम स्थल की जांच कर कार्य पूरा कराने, पहुंच पथ का निर्माण बुडको या पथ निर्माण विभाग द्वारा कराने का आग्रह किया। आक्रोशित लोगों ने विरोध करते हुए कहा कि मान्सून के मौसम म...