दुमका, अगस्त 29 -- दुमका। जामा प्रखण्ड के चिकनियों पंचायत के ग्राम बालाबहियार के निवासियों ने दुमका उपायुक्त को सड़क निर्माण की मांग को लेकर आवेदन सौंपा है। ग्रामवासियों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से वे सड़क निर्माण के लिए आवेदन दे रहे हैं, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। बारिश के मौसम में सड़क कीचड़ और बड़े-बड़े गड्ढों से भर जाती है, जिससे आवागमन मुश्किल हो जाता है। बुजुर्ग घर से निकल नहीं पाते हैं और बच्चों को विद्यालय जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। दो पहिए वाहन चालक गिर जाते हैं और गंभीर चोटें भी लग जाती हैं। ग्रामवासियों ने प्रशासन से पक्की सड़क निर्माण की मांग की है, जिससे उनके आवागमन में आसानी हो सके। ग्रामवासियों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है, जिससे उन्हें सड़क की समस्या से निजात मिल सके।...