मिर्जापुर, नवम्बर 24 -- जिगना। गढ़ चड़ैचा गांव में सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता मानकों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए रविवार को ग्रामीणों ने काम रोकवा कर विरोध-प्रदर्शन किया और कार्यदाई संस्था के खिलाफ नारेबाजी किया। डेढ़ किलोमीटर लंबे दुगरहां-गौरा संपर्क मार्ग के डामरीकरण का कार्य चल रहा है। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया। आरोप है कि एक ओर निर्माण कार्य चल रहा है। दूसरी ओर सड़क उखड़ने लगी है। इसे लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने कार्यदाई संस्था के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे ठेकेदार अवधेश सरोज ने माना कि मजदूरों की गड़बड़ी से कुछ दूर तक सही नहीं बनी है। उन्होंने अपनी देख-रेख में पुनः डामरीकरण कराया। वहीं अवर अभियंता श्रवण कुमार ने अपना मोबाइल स्विच आफ कर लिया। प्रदर्शनकारियों में निहाला सि...