गोपालगंज, जुलाई 4 -- सिधवलिया, एक संवाददाता। सिधवलिया प्रखंड अंतर्गत महम्मदपुर पंचायत में सड़क निर्माण कार्य अचानक रुक जाने से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को अंचल कार्यालय पहुंचकर विरोध दर्ज कराया और निर्माण कार्य पुनः शुरू कराने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि महम्मदपुर गांव से माधोपुर रजिस्ट्री कचहरी थाना रोड को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य कुछ दिनों पूर्व शुरू हुआ था। लेकिन, इसे कचहरी के समीप रोक दिया गया, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों की शिकायत पर सीओ प्रीतिलता स्वयं निर्माण स्थल पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद कर्मचारियों को तत्काल स्थल की पैमाइश कराने और 24 से 48 घंटे के भीतर कार्य दोबारा शुरू कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि निर्माण कार्य...