रांची, नवम्बर 4 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। प्रखण्ड कार्यालय परिसर में नागरिक अधिकार सुरक्षा मंच, सिल्ली द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महेश्वर मंडल ने की। मंच ने गोला-मुरी सड़क निर्माण में संवेदक की मनमानी, अपारदर्शिता और संवेदनहीनता पर रोक लगाने की मांग की। साथ ही अधिग्रहित भूमि का मुआवजा भुगतान के बाद ही सड़क निर्माण कार्य शुरू करने, प्रखंड स्तरीय योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार रोकने तथा ऑनलाइन भूमि सुधार प्रक्रिया को पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर पूरा करने की मांग की गई। प्रतिनिधियों ने 11 सूत्री मांग पत्र अंचल अधिकारी को सौंपा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...