औरंगाबाद, अगस्त 21 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज प्रखंड के कोटवारा पंचायत अंतर्गत मिश्र बिगहा गांव की कच्ची सड़क का तकनीकी स्वीकृति मिल चुकी है, लेकिन प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिलने से अब तक टेंडर की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। इस कारण सड़क निर्माण कार्य में देरी हो रही है। गांव में पंचायत सरकार भवन का निर्माण भी चल रहा है लेकिन सड़क नहीं बनने के कारण निर्माण सामग्री लाने में दिक्कतें आ रही हैं, जिससे कार्य ठप हो गया है। रफीगंज प्रखंड के बीडीओ उपेंद्र दास ने बताया कि प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...