गढ़वा, फरवरी 23 -- गोदरमाना, प्रतिनिधि। जिलांतर्गत भंडरिया प्रखंड के सलैयादामर से मदगड़ी क वाया जमौती होते हुए मरदा तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क निर्माण में लेटलतीफी से ग्रामीणों में आक्रोश है। 11.875 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण विगत दो बर्षों में पूरा नहीं हो सका है। सड़क निर्माण का काम पूरा नहीं होने से ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। सर्वाधिक परेशानी हल्की सी भी बारिश होने पर होती है। सड़क पर कीचड़ होने से आवजाही लगगभ ठप हो जाती है। मालूम हो कि सड़क निर्माण में देरी पर आक्रोश जताते हुए पिछले साल भी ग्रामीणों ने गढ़वा-भंडरिया सड़क को जाम कर दिया था। उस दौरान पहुंचे पदाधिकारियों ने सड़क निर्माण का काम जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया था। उसके बाद लोगों ने जाम हटाया था। स्थानीय रमेश गुप्ता, विनोद कुशवाहा, सिकंदर कुशवाहा, कृष्णा म...