आदित्यपुर, फरवरी 28 -- आदित्यपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में सड़क निर्माण को लेकर हो रहे विलंब को लेकर सरकार को घेरा। जमशेदपुर सिटीजन फोरम के अध्यक्ष एके श्रीवास्तव के आवास पहुंचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र का विकास के लिए सरकार के पास विजन होना चाहिए। ऐसे अधिकारी होना चाहिए जो कार्यों के निपटारा में विलंब नहीं करे। औद्योगिक क्षेत्र का विकास प्रभावित होने से सभी पर प्रभाव पड़ता है। नगर निगम द्वारा जियाडा क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स वसूली को लेकर उद्योग विभाग और नगर विकास विभाग मे टकराव मामले को लेकर कहा कि इसपर पॉलिसी बनना चाहिए। दोनों विभाग राज्य के फायदे के लिए ही काम करते हैं। इसपर सरकार को पहल करना चाहिए। मौके पर इसरो के अध्यक्ष रूपेश कतरियार, एसिया उपाध्यक्ष राजीव रंजन,...