रामपुर, फरवरी 23 -- डीएम जोगिंदर सिंह ने धमोरा-रठौंडा से चिंचौली जाने वाले मार्ग के डामरीकरण की मानक से कम सामग्री का प्रयोग किए जाने की शिकायत का संज्ञान लेते हुए मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया। जिसमें बिटुमिनस कारपेट में डामर का प्रतिशत 3.3 एवं 3.8 पाया गया। सड़क के डामरीकरण में मानक के अनुरूप बिटुमिनस कारपेट में डामर 5.4 प्रतिशत होना चाहिए था। मानक विपरीत कार्य को देखकर डीएम ने नाराजगी जताई और जेसीबी से हटाते हुए दोबारा मानक के अनुरूप बिटुमिनस कारपेट बिछाने के निर्देश दिए। साथ ही डीएम ने इस कार्य में लगे सहायक अभियंता और अवर अभियंता के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन गौरव सिंह को दिए हैं। डीएम ने एक्सईएन को निर्देश देते हुए कहा है कि प्लांट साइड एवं लेइंग साइड पर लगातार उपस्थित रहकर मानक के अनुरूप बिटुमिनस कारपेट मे...