बगहा, जनवरी 24 -- शहर में सड़कों समेत अन्य निर्माण कार्य के दौरान नियमों की अनदेखी की जा रही है। सड़क निर्मााण में मिट्टी का कार्य हो रहा है। लेकिन उसपर पानी का छिड़काव नहीं हो रहा है। अरेराज पथ से आईटीआई होते हुए कलेक्ट्रेट सड़क का चौड़ीकरण हो रहा है। इसमें दो पुलिया का भी निर्माण कराया गया है। मिट्टी से पुलिस निर्माण के लिए डायवर्सन बनाया गया है। वहीं सड़क चौड़ीकरण के लिए दोनों तरफ से मिट्टी काटकर डाला जा रहा है। लेकिन पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। इससे वाहनों के गुजरते समय यहां धूल उड़ती है। इससे आने-जाने वाले लोगों को तो परेशानी हो ही रही है। वायु प्रदूषण से लोगों की सांसें फूल रही हैं। वायु प्रदूषण की समस्या बेतिया शहर में बढ़ती जा रही है। कहीं सड़क का निर्माण हो रहा है तो वहां पर पानी को नहीं किया जा रहा है जिससे की धूल उड़ती...