मुजफ्फर नगर, मार्च 17 -- भोकरहेड़ी नगर पंचायत से जुड़े हाजीपुर गांव के मार्ग का निर्माण कार्य जारी है। सोमवार को लोगों ने निर्माण कार्य को बंद करा कर कार्यदायी संस्था लोनिवि के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा काटा। प्रदर्शन कर रहे संजीव कश्यप ने बताया कि सड़क निर्माण में मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। बालू के स्थान मिट्टी कोरसेंट के स्थान पर खोले की लाल मिट्टी का प्रयोग किया गया है। साथ ही नाम मात्र का ही पत्थर डाला गया है। ग्रामीण देवेन्द्र ने बताया कि सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे। घंटों के हंगामे के दौरान ग्रामीणों ने मौके पर अधिकारियों को बुलाने की मांग की। मौके पर पहुंचे अवर अभियंता वेदप्रकाश ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मानकों के अनुरूप कार्य कराया जायेगा। जिसके बाद कार्य दोबारा शुरू हुआ। प्रदर्शन करने व...