नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- आगरा नगर निगम में पार्षदों ने सड़क निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत की थी। इस प्रकरण की जांच कमेटी न बनाने के बाद, महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा खुद स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान शिकायत सही पाते हुए कहा कि निर्माण में किसी बड़े भ्रष्टाचार की 'बू' आ रही है। अब तो पूरे शहर में नगर निगम द्वारा किए गए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करना होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के विजन के अनुरूप भ्रष्टाचार के किसी भी मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। यह पैसा किसी के बाप का नहीं, बल्कि आम जनता की मेहनत से आता है। वह खुद क्षेत्र की जनता से पूछेंगी कि उनके क्षेत्र में किए गए विकास कार्य से वह संतुष्ट हैं या नहीं। पूरे दौरे के बाद महापौर ने कहा कि यह केवल एक सड़क नहीं, बल्कि इस पूरे प्रकरण में करोड़ों रुपये की गड़बड़ी की आशंका ...