गुड़गांव, नवम्बर 30 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-70-70ए की मुख्य सड़क के निर्माण के बीच में आ रहे पीपल और बरगद के पांच पेड़ों का प्रत्यारोपण किया जाएगा। इस सिलसिले में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने हरियाणा वन विकास निगम से आग्रह किया है। करीब डेढ़ किमी लंबी इस मुख्य सड़क की करीब 200 मीटर लंबाई पर जमीन अधिग्रहण विवाद था। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की तरफ से इस विवाद को दूर करने के बाद जीएमडीए ने इसकी निर्माण की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। सर्वे करने के दौरान सामने आया कि इस मुख्य सड़क के बीच में 13 पेड़ आ रहे हैं। इसमें पांच पेड़ बरगद और पीपल के शामिल हैं। जीएमडीए की पर्यावरण शाखा ने सभी पेड़ों को काटने की मंजूरी वन विभाग से मांगी थी। वन विभाग ने मंजूरी देते हुए कहा कि बरगद और पीपल के पेड़ों ...