सहरसा, जुलाई 19 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर अंतर्गत डाक बंगला से शर्मा चौक तक प्रस्तावित पीसीसी सड़क निर्माण कार्य को लेकर एक बड़ी पहल की गई है। सड़क निर्माण में रुकावट बन रहे पेड़ों का स्थल निरीक्षण शुक्रवार को संबंधित पदाधिकारियों की टीम ने किया।निरीक्षण दल में वन प्रमंडल की ओर से वीरेंद्र कुमार एवं रेणु कुमारी, एग्रीकल्चर कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर सुनील कुमार सहित नगर कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास, नगर मिशन प्रबंधक सुरभि कुमारी, टैक्स दरोगा दीपक कुमार झा, अमीन भीम कुमार एवं हसनैन मोहसिन उपस्थित थे। नगर कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास ने निरीक्षण के दौरान जानकारी दी कि सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि डाक बंगला से शर्मा चौक तक बनने वाली इस सड़क पर पीसीसी कार्य शीघ्...