सिद्धार्थ, जून 13 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के ग्राम बिलवट निवासी जितेंद्र कुमार उर्फ राहुल त्रिपाठी, मोहम्मद इब्राहिम, पवन कुमार, मनीष तिवारी और प्रवेश आदि ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर गांव से गुजरने वाली पीडब्ल्यूडी सड़क के निर्माण कार्य में बरती जा रही घोर अनियमितताओं और मानक की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि बिल्वट से नउवागांव चौराहे तक निर्माणाधीन सड़क में मानक को पूरी तरह से दरकिनार कर कार्य किया जा रहा है। शिकायतकर्ताओं के मुताबिक कि यह सड़क बाढ़ के दौरान लगभग तीन फीट पानी में डूब जाती है, ऐसे में जिम्मेदारों द्वारा की जा रही लापरवाही न केवल सरकारी धन का दुरुपयोग है, बल्कि यह क्षेत्रीय विकास का भी मज़ाक उड़ाना है। ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार आपत्ति जताने के...