गुड़गांव, जनवरी 27 -- गुरुग्राम। द्वारका एक्सप्रेसवे के समीप सेक्टर-109-112 की मुख्य सड़क का निर्माण धीमी गति से होने के चलते गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने ठेकेदार को नोटिस जारी किया है। साल 2023 में करीब दो किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण कार्य एक कंपनी को आवंटित किया था। पिछले साल दिसंबर माह तक सड़क बनकर तैयार होनी थी, लेकिन नाममात्र निर्माण हुआ है। ऐसे में जीएमडीए के कार्यकारी अभियंता विकास मलिक के कार्यालय से ठेकेदार को नोटिस जारी हुआ है। नोटिस में चेतावनी दी है कि यदि निर्माण की रफ्तार नहीं बढ़ाई जाती है तो करार की शर्तों के तहत विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसमें 10 प्रतिशत जुर्माना लगाने का प्रावधान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...