गया, जुलाई 22 -- अहियापुर से मऊ बाईपास सड़क निर्माण के दौरान नहर में बने चैनल के ध्वस्त होने से किसानों को समक्ष सिंचाई की समस्या आ गई है। किसान परेशान है। खासकर टिकारी प्रखण्ड की छठवां और सिमुआरा पंचायत के किसानों की परेशानी काफी बढ़ गई है। सिंचाई समस्या से परेशान किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम के जनता दरबार में पहुंचा। किसानों ने अधिकारी को अपनी समस्या को बताया और आवेदन भी सौंपा। गुलरियाचक गांव के रहने वाले प्रगतिशील किसान आशीष कुमार सिंह ने बताया कि अहियापुर से सुपटा तक बाईपास का निर्माण लोअर मोरहर के किनारे हो रही है। सड़क के चौड़ीकरण के क्रम में छठवां फॉल पर पूर्व से कार्यरत पइन और नाला को पूर्णत: बंद कर दिया गया है। इससे चिरैली, काजी बिगहा, इस्माइलपुर, सिमुआरा, गुलरियाच, नारायण बिगहा समेत कई गांवों का करीब एक हजार एकड़ खेतों की सि...