महाराजगंज, जनवरी 29 -- महराजगंज, निज संवाददाता। घुघली क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के गांव विशुनपुर गबड़ुआ में 66 लाख की सड़क गायब होने के मामले में जांच पांच दिन में पूरी नहीं हो पाई है। लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार सड़क ढूंढने के लिए दौड़ भाग कर रहे हैं। वहीं ग्रामीण भी सवालों का पुलिंदा लेकर जांच का इंतजार कर रहे हैं। उनका कहना है कि लोकार्पण का शिलापट लगाने से मामला प्रकाश में आ गया। अगर लोकार्पण का बोर्ड नहीं लगा होता तो मामले की जानकारी ही नहीं हो पाती है। अगर लोकार्पण वाले कार्यों का पूरे जिले भर में जांच कराई जाए तो कई चौंकाने वाले मामले सामने आ सकते हैं। लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड का कहना है कि विशुनपुर गबड़ुआ गांव के दलित बस्ती के सम्पर्क मार्ग निर्माण के लिए पं. दीनदयाल योजना के तहत 23 फरवरी 2023 को स्वीकृति...