अमरोहा, नवम्बर 30 -- तहसील क्षेत्र के गांव खैलिया की मढैया से ईटा गांव तक बन रही करीब 1100 मीटर लंबी सड़क में मानक के मुताबिक निर्माण सामग्री न लगाने का आरोप लगा है। मामला सोशल मीडिया पर छाया तो शनिवार को डीएम ने अफसरों की टीम को मौके पर भेजकर जांच कराई। लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन द्वारा डीएम को जांच रिपोर्ट सौंपी जा रही है। बताया जा रहा है कि 1100 मीटर की सड़क पर दोबारा से डामर डाला जा रहा है। पिछले कई दिन से कार्य चल रहा था। आरोप के मुताबिक पुराने डामर वह धूल आदि को हटाए बगैर नया डामर व बजरी डाल दी गई। डामर मानक के मुताबिक नहीं डाला गया, जिसके चलते बजरी सड़क पर बिखरने लगी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया। गांव के राजकुमार, समरपाल, सुबोध, खूबी, धर्मपाल, देवराज, कुंवरपाल, महेश, चरन सिंह, राजपाल व विजेंद्र आदि का कहना है क...