बुलंदशहर, जून 9 -- औरंगाबाद। औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव भावसी में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बन रही सड़क के निर्माण में घटिया सामग्री का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने हंगामा किया। जेई ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को गुणवत्ता के अनुसार सड़क बनाने की बात कहकर उन्हें शांत किया। बता दें कि गांव भावसी से लेकर पाली बेगपुर तक करीब 2700 मीटर की सड़क पर मरम्मत का कार्य किया जा रहा है।जिसके निर्माण में करीब सत्ताईस लाख रुपए खर्च किए जाने हैं। इसके बाबजूद भी ठेकेदार निर्माण में लीपापोती करने से बाज नहीं आ रहा है। गांव भावसी के दर्जनभर ग्रामीण एकत्रित होकर मौके पर पहुंचे और उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया।ग्रामीणों का कहना था कि ठेकेदार न तो तारकोल लगवा रहा है और न ही पतली बजरी। ग्रामीणों ने बनाई गई सड़क में मानक देखे तो सड़क में कई जगह छोटे छोटे ग...