पीलीभीत, अप्रैल 17 -- सड़क निर्माण कार्य में मानक के अनुसार निर्माण सामग्री लगाने के निर्देशों के बीच गड़बड़ी की जा रही है। नाराज ग्रामीणों ने पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर की है। दियोरिया कला के लगभग आधा दर्जन ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि दियोरिया पूरनपुर सड़क निर्माण में मानक के अनुसार निर्माण सामग्री नहीं लगाई गई है। जिससे कुछ दिनों बाद ही सड़क जर्जर हो जाएगी। सड़क का लगभग नौ किलोमीटर का हिस्सा दियोरिया टाइगर रिजर्व के अंदर बना हुआ है। यह अत्यंत संवेदनशील मार्ग है। यहां पर हमेशा जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है। ऐसे में घटिया निर्माण सामग्री से बनाई गई सड़क जल्द ही पहले से और अधिक बदहाल हो जाएगी। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से उच्चस्तरीय जांच करा कर संबंधित निर्म...