बुलंदशहर, अगस्त 9 -- नरसेना से अवंतिका देवी मार्ग पर चौड़ीकरण कार्य में घटिया सामग्री का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने हंगामा किया, जिसकी शिकायत पीडब्ल्यूडी विभाग के उच्च अधिकारियों से फोन पर की। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन प्रताप सिंह एई और जेई को लेकर मौके पर पहुंचे और स्थलीय निरीक्षण किया। जिसमें घटिया सामग्री प्रयोग करते हुए पाई गई। एक्सईएन ने ठेकेदार को लिखित में कार्य रोकने का निर्देश दिया है। क्षेत्र के गांव नरसेना से अवंतिका देवी मार्ग के बचे हुए रास्ते के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य चल रहा है। नरसेना और गांव सफीनगर के बीच सड़क की दोनों साइड की खुदाई कर उसमें पत्थर डाला जा रहा है। बृहस्पतिवार को निर्माण कार्य में लापरवाही और घटिया सामग्री का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीण मौके पर एकत्रित होकर हंगामा करना शुरू कर दिया। ग्रामीणो...