बुलंदशहर, अप्रैल 25 -- नगर से लखावटी तक हो रही सड़क निर्माण में ठेकेदार पर घटिया सामग्री के प्रयोग का आरोप है। ग्रामीणों ने मानक अनुरूप सड़क निर्माण की मांग करते हुए विभागीय अधिकारियों को शिकायत भेजी है। किसान संगठन के सचिव राजकरण सिंह ने अधिकारियों को शिकायत भेजी है कि खानपुर से लखावटी तक सड़क का निर्माण चल रहा है। जिसमें ढ़करौली से भटपुरा तक सड़क निर्माण हो चुका है। सड़क चौड़ीकरण के लिए ठेकेदार मिट्टी डालकर चौड़ाई बढ़ा रहा है। पक्की बजरी कम डाल रहे है। जिसके कारण सड़क निर्माण के बाद धंसने की संभावना है। निर्माण के कारण पूरे रोड़ पर धूल हो रही है। ग्रामीण नरेश कुमार, राकेश सिंह, राजमोहन सिंह ने विभागीय अधिकारियों से गुणवत्तापरक सड़क निर्माण की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...