रिषिकेष, अक्टूबर 5 -- पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नगर में पीडब्ल्यूडी कार्यालय के समीप बन रही इंटर लॉक टाइल्स सड़क निर्माण का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य में समय सीमा और गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए। रविवार को स्थानीय विधायक व पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नगर क्षेत्र स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास बन रही इंटर लॉक टाइल्स सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति, कार्य की गुणवत्ता एवं मानकों का गहन परीक्षण किया। कहा कि निर्माण कार्य में उच्च गुणवत्ता, उचित मोटाई और समुचित ढलान का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि आने वाले समय में आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। कहा कि सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास की मूल आधारशिला होती हैं। कहा कि यदि निर्माण में किसी भी प्रकार की लापर...