गंगापार, सितम्बर 29 -- लालगोपालगंज। प्रयागराज लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग से झरहा, मटियारा होते हुए श्रृंग्वेरपुर धाम को जाने वाली सड़क के निर्माण में मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही है। मिट्टी के ऊपर ही तारकोल डालकर मानक विहीन सड़क बनाने की शिकायत स्थानीय ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से की है। क्षेत्र के कठौआ पुल स्थित राष्ट्रीय मार्ग से श्रृंग्वेरपुर धाम तक बन रही सड़क में खूब अनियमितता हो रही है। मानक के विपरीत पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाई जा रही पक्की सड़क में बिना समतल व साफ सुथरा किये ही धूल मिट्टी में ही लेपन कार्य किया जा रहा है। गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त की है। दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों के साथ पहुंचे स्थानीय कांग्रेसी नेता पीसीसी सदस्य आशीष पांडेय ने मानक के अनुरूप रोड ना बनाए जाने को लेकर विरोध दर्ज किया। दूरभ...