सहरसा, सितम्बर 6 -- सहरसा, हिटी। सोनवर्षा नगर क्षेत्र के मनौरी स्थित पीडब्लूडी सडक के समीप सोनेलाल शर्मा के घर से महादेव मंदिर होते हुए एनएच 107 वायपास सडक तक सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया। वार्ड पार्षद हरीमोहन उर्फ गुड्डू यादव सहित ग्रामीणों ने संवेदक पर कार्य में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाते हुए निर्माण स्थल पर प्रदर्शन किया है। उक्त सडक निर्माण कार्य नगर विकास एवं आवास विभाग अन्तर्गत बिहार शहरी आधाभूत संरचना विकास लिमेटेड द्वारा करीब 55लाख की राशि से करवाया जाना है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क गांव के बीच से गुजरती है और प्रसिद्ध नर्मदेश्वर महादेव स्थान सहित एनएच 107 वायपास को जोड़ती है। बावजूद संवेदक द्वारा सडक पर बिना मिट्टी भराई कार्य किए घटिया तरीके से जेएसबी मिट्टी डालकर कर दिया...