सुल्तानपुर, अक्टूबर 13 -- भदैया, संवाददाता भदैयां ब्लॉक क्षेत्र के जादीपुर ग्राम सभा में मंडी समिति की सड़क की मरम्मत में गड़बड़ी से लोग परेशान हैं। करीब एक किलोमीटर लंबी यह सड़क प्राथमिक विद्यालय जादीपुर से इस्लामगंज गांव को जोड़ती है। सड़क निर्माण में मानकों की जमकर अनदेखी हो रही है। मानक की अनदेखी कर गिट्टी बिछाई जा रही है और सड़क की चौड़ाई भी कम कर दी गई है। वहीं, तारकोल की मात्रा इतनी कम है कि सड़क का टिकना भी संदिग्ध लग रहा है। सड़क का निर्माण कई दिनों से जारी है, लेकिन अभी तक न तो किसी अधिकारी ने निरीक्षण किया और न ही ठेकेदार की मनमानी पर कोई रोक लगी। जब इस बाबत अवर अभियंता हैदर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेरे घर शादी समारोह है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण किया जाएगा और ठेकेदार को सुधार का निर्देश दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान क...