सीतापुर, जनवरी 7 -- तंबौर, संवाददाता। नगर पंचायत तंबौर अहमदाबाद में बुधवार को एसडीएम लहरपुर आकांक्षा गौतम ने प्लाईवुड फैक्ट्री मार्ग पर बन रही इंटरलॉकिंग सड़क का निरीक्षण किया। जहां पर निर्माण कार्य में खामियां मिलने पर उन्होंने फटकार लगाते हुए सुधार के निर्देश दिए। इसके बाद वह अहमदाबाद गंज में नवनिर्मित सड़कों, छतागुर रोड पर स्थित कब्रिस्तान में बनी बाउंड्रीवाल तथा उसके पास बनी सड़क का निरीक्षण किया। इसके अलावा इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण कार्य भी देखा। इसके अलावा ककरहा वार्ड में निर्मित इंटरलॉकिंग सड़क की जांच की। एसडीएम ने बताया कि दो स्थानों पर कार्य में कमियां पाई गई। अन्य स्थानों पर विकास कार्य संतोषजनक पाए गए। इस दौरान अधिशासी अधिकारी अनूप कुमार राय तथा लिपिक संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...