हरिद्वार, अक्टूबर 11 -- डीएम मयूर दीक्षित ने भ्रष्टाचार के आरोप में ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित कर दिया। जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह ने बताया कि लक्सर के अकौढ़ा खुर्द ग्राम पंचायत के कश्यप बस्ती में सीसी सड़क निर्माण में घटिया सामग्री की शिकायत पर जांच के निर्देश दिए गए थे। सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी ने 19 जुलाई को अकौढ़ा खुर्द ग्राम पंचायत में जाकर सड़क की जांच की। उन्होंने अपनी जांच रिपोर्ट 21 अगस्त को कार्यालय में जमा की। बताया कि राज्य वित्त आयोग के अनुदान से अकौढ़ा खुर्द में सड़क बनाई गई थी। जांच के दौरान सहायक विकास अधिकारी रचना, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी शंकरदीप, कनिष्ठ अभियन्ता मनोज कुमार, शिकायतकर्ता सुमित कुमार और ग्रामवासी उपस्थित थे। जांच में सड़क की गुणवत्ता खराब पायी गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...