जौनपुर, दिसम्बर 5 -- महराजगंज। केवटली वजहा संपर्क मार्ग पर निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। जिला पंचायत से 21 लाख रुपये की लागत से पांच सौ मीटर सड़क निर्माण स्वीकृत हुई है, जिसकी जिम्मेदारी ठेकेदार को दी गई है। आरोप है कि निर्माण शुरू होते ही सड़क की गिट्टी उखड़ने लगी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मानक के विपरीत निर्माण कार्य किया जा रहा है और गिट्टी ठीक से नहीं बैठ रही। ग्रामीणों ने काम रुकवाने की कोशिश भी की, लेकिन ठेकेदार ने धौंस दिखाते हुए कार्य जारी रखा। ग्रामीण जीतेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, ऊदल, प्रिंस कुमार, सुजीत, वीरेंद्र गौतम और विनय कुमार ने जिलाधिकारी से मामले की जांच कर सड़क निर्माण की गुणवत्ता में सुधार कराने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों बाद सड़क निर्माण की स्वी...