दुमका, फरवरी 15 -- दुमका। राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 21 फरवरी से शुरू होने वाला है। वहीं हिजला रोड में सड़क निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। सड़क निर्माण कार्य में अनियमतिता बरतने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण के काम को बंद करा दिया था। ग्रामीणों का कहना है कि अभी जो सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। गांव को जोड़ने वाली पीसीसी रोड से बहुत ही ऊंचाई में निर्माण कार्य हो रहा है। पीसीसी रोड बहुत ही नीचे चला गया है। ऐसे में गांव के ग्रामीणों को मुख्य रोड में आने में काफी दिक्कत हो गई। बाइक व चारपहिया वाहनों को आगमन करने में दिक्कत होने के साथ-साथ दुर्घटना की संभावना बनी रहेगी। ग्रामीणों ने ठेकेदार को कई बार कहा कि स्लैब बना दिया जाय, लेकिन ठेकेदार की ओर से कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। अंत में ग्रामीणों ने सड़क के निर्माण...