हाजीपुर, अप्रैल 22 -- पातेपुर। संवाद सूत्र पातेपुर प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण में चल रही अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। इस दौरान सरकार, प्रशासन और ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि अफजलपुर पुरैना से छोड़ाही तक लगभग तीन किलोमीटर जाने वाली सड़क में ठेकेदार द्वारा अनियमितता बरती जा रही है। अच्छी सड़क के लिए ग्रामीणों को दस वर्षों से इंतजार था। ठेकेदार द्वारा सीधे मरम्मत की जा रही है। जिसके कारण बन रहे सड़क दस महीनों से अधिक नहीं चल पाएगा। वहीं जहां पीसीसी की जरुरत है। वहां पिच की जा रही है। जहां पिच करनी है, वहां पीसीसी की जा रही है। गिट्टी कम सिर्फ बालू से सड़क ढाली जा रही है। 6 इंच के स्थान पर 04 इंच की ही ढलाई की जा रही है। इस मौके पर सुबोध सिंह, मोहम्मद रजक, सलाउद्दीन, व...