महाराजगंज, सितम्बर 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पनियरा क्षेत्र के ग्राम रामनगर टोला हुड़रा में साढ़े तीन किलोमीटर लंबी बन रही सड़क में ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाया है। इसको लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों का कहना रहा कि पुरानी सड़क पर ही पेंट कराया जा रहा है। जहां गड्ढे हैं, वहां गिट्टी डालकर उसी पर पेंट कर दिया जा रहा है। लोगों का कहना रहा कि इससे सड़क कुछ ही दिनों में फिर टूट का शिकार हो जाएगी। मांग की कि नियमानुसार मानक के अनुसार सड़क बनवाई जाए। गांव निवासी दाताराम, बालकिशुन, विरेंद्र , ईश्वर, सुदर्शन, संभू, गुड्डू, महेंद्र नाथ, चंद्र रेखा देवी व गणेश का कहना है कि यह सड़क ग्राम पंचायत रामनगर के दुविअहवा टोला से चोरपुरवा टोला होते हुए रामनगर खास तक लगभग साढ़े तीन किलोमीटर बननी है। कई वर्षों की मांग के बाद सड़क मरम्मत...