पूर्णिया, मई 21 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी नगर परिषद एवं जानकीनगर नगर पंचायत में कुल नौ योजनाओं का शिलान्यास हुआ है। विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि नगर परिषद बनमनखी में वार्ड नंबर 18 में शंकर चौधरी के घर से दुर्गा स्थान रोड तक नहर पर पीसीसी सड़क निर्माण कार्य 10197527 रुपए की लागत से होगा। नगर परिषद बनमनखी वार्ड नंबर 3 में धीमा जाने वाली रोड में दुर्गा स्थान तक नहर पर पीसीसी सड़क निर्माण कार्य 10452296 की लागत से एवं नगर परिषद बनमनखी की क्षेत्र संख्या 12 में हनुमान नगर से चीनी मिल के बगल से वार्ड नंबर 13 धमदाहा रोड तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य 17076306की लागत से कराया जाएगा। वहीं नगर पंचायत जानकी नगर में वार्ड नंबर 13 में निर्मित कला मंच परिसर के चहारदीवारी निर्माण कार्य जानकीनगर संथाल टोला वार्ड नंबर 13 में प्राथमिक विद्यालय सिकठ...