उरई, नवम्बर 16 -- फोटो परिचय सड़क निर्माण की मांग को लेकर अनशन करते ग्रामीण। 16ओआरआई17 कालपी। संवाददाता अटरिया नसीरपुर सडक निर्माण की मांग पूरी न होने पर ग्रामीण भड़क गये हैं। रविवार से उन्होंने इसके लिए अनशन शुरू कर दिया है जिसका नेतृत्व राकेश सिंह गुरू कर रहे हैं। विदित हो कि नसीरपुर के ग्रामीणो ने गत विधानसभा चुनाव में अटरिया तक लगभग ढाई किमी सड़क पक्की न होने पर मतदान का बहिष्कार कर दिया था। हालाकि प्रशासन ने उन्हे आश्वासन देकर काफी मनाया था लेकिन वह नही माने थे और महज एक वोट पडा था लेकिन इसके बावजूद अभी तक प्रशासन ने उक्त मांग पूरी नही की है जिससे ग्रामीण भड़क गये हैं दो दिनों पूर्व उन्होने माँग अतिशीघ्र पूरी न होने पर 16 नवम्बर से अनशन करने की चेतावनी दी थी। हालाकि मौके पर पहुँचे एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने उन्हे अतिशीघ्र सड़क निर्माण...