शामली, मई 29 -- थाना भवन क्षेत्र के ग्राम उस्मानपुर में विधायक निधि से प्रस्तावित सड़क और नाले के निर्माण कार्य को कुछ लोगो द्वारा बाधित किए जाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने इस संबंध में जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायती पत्र भेजकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों के अनुसार, गांव निवासी चतरपाल के गेट से गुजरने वाला रास्ता बेहद जर्जर हालत में है। बरसात के दिनों में पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्षेत्रीय विधायक अशरफ अली ने ग्रामीणों की मांग पर संज्ञान लेते हुए 80 मीटर सड़क निर्माण हेतु अपनी निधि से 7.30 लाख रूपये की स्वीकृति दी थी, और निर्माण कार्य प्रारंभ करवा दिया गया था। आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने सड़क के किनारे 8 इंच ऊँची नाली बनाकर निर्म...