बक्सर, जून 23 -- मांगी अनुमति नया भोजपुर गांव में प्रवेश करने वाली दो मुख्य सड़कों की हालत जर्जर वार्ड पार्षद ने एसडीओ को आवेदन देकर धरना-प्रदर्शन की मांगी अनुमति डुमरांव, निज संवाददाता। नप के विस्तारित क्षेत्र अंतर्गत नया भोजपुर गांव आजादी के बाद से ही विकास कार्यो से वंचित है। जबकि, नया भोजपुर राजा भोज के नवरत्न गढ़ किले को लेकर मशहूर है। ग्रामीण आज भी कीचड़ भरे गढ्ढेनुमा रास्ते से आवागमन करने के लिए विवश हैं। आपके अपने हिन्दुस्तान ने इस खबर को प्रमुखता से कई बार प्रकाशित किया है। जिसमें लोगों द्वारा सड़क बनाए जाने पर धरना-प्रदर्शन करने की बात भी कही गई थी। सोमवार को वार्ड पार्षद धनंजय पांडेय के नेतृत्व में एसडीओ राकेश कुमार से मिलकर आगामी 26 जून से धरना-प्रदर्शन करने की अनुमति मांगी गई है। बता दें कि, नया भोजपुर गांव में प्रवेश के लिए ...