बस्ती, जुलाई 16 -- टिनिच। सल्टौआ ब्लाक के अजगैवाजगंल ग्राम पंचायत के बारहछत्तर धाम को जोड़ने वाली सड़क का 200 मीटर निर्माण नहीं होने से परेशान प्रधानों ने प्रदर्शन कर सड़क निर्माण की मांग की है। सोमवार को अजगैवाजंगल के ग्राम प्रधान प्रतिनिध चन्द्रशेखर चौधरी, साड़ीकल्प गांव के श्रीराम पांडेय, घुरहूपुर गांव के अरविन्द यादव, ध्रुव पाण्डेय, रामराज, कृष्णमणि तिवारी, हिमालय यादव, गंगाराम, रामचन्दर ने अजगैवाजंगल सुकरौली सम्पर्क मार्ग पर प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि बारहछत्तर पुल को जोड़ने वाली अजगैवाजंगल सुकरौली सम्पर्क का चयन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना मे चयनित करके निर्माण कार्य पूरा कर दिया गया है। लेकिन बारहछत्तर पुल से 200 मीटर सड़क का निर्माण कार्य नहीं कराया गया है। जिससे इस क्षेत्र के लोगों आवागमन में परेशानी हो रहा है। इन ग्रामीण...